कानपुर, दिसम्बर 8 -- कानपुर देहात। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजपुर नगर इकाई द्वारा भारतीय संविधान जनक डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर सामाजिक सरसता दिवस के उपलक्ष्य में पुष्प अर्पित कर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान आरएसएस विभाग सेवा प्रमुख विवेक अवस्थी ने कहाकि डा. भीमराव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक समानता और समरसता के प्रतीक थे। उनका जीवन समाज को भाईचारा, कर्तव्य निष्ठा और राष्ट्रहित की प्रेरणा देता है। वहीं एबीवीपी जिला संयोजक ऋषभ बाथम ने बताया कि एबीवीपी सदैव राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक एकता के संकल्प के साथ कार्य करती रही है, और बाबा साहेब की प्रेरणा से हम सभी युवा शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य देवेंद्र त्रिपाठी, प्रा...