कुशीनगर, जनवरी 29 -- बोदरवार, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भलुही में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के दाहिने हाथ को बीते सोमवार की रात में किसी शरारती तत्व ने तोड़ दिया। इसकी जानकारी होते ही मंगलवार को सुबह मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। आक्रोशित लोग धरने पर बैठने की जिद पर अड़ गये। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने आनन फानन में मूर्ति को ठीक कराया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। मंगलवार को सुबह कप्तानगंज के ग्राम सभा भलुही में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के दाहिने हाथ को टूटने की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी। आक्रोशित लोग कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठने की जिद पर अड़ गये। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार कप्तानगंज जितेंद्र सिंह एसओ कप्तान...