पटना, दिसम्बर 6 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने सामाजिक समरसता, संवैधानिक मर्यादाओं और मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए जो मार्गदर्शन दिया है, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और उन्हें व्यवहार में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। डॉ. जायसवाल शनिवार को बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा पटना के चितकोहरा स्थित आंबेडकर चौक पर कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भीमराव आंबेडकर चुनौतियों से जूझे, कठिनाइयों का सामना किया और वंचितों, दलितों, अतिपिछड़ों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए अवसर उपलब्ध कराया। ‎उन्होंने कहा कि आज केंद्र की एनडीए सरकार...