हमीरपुर, जुलाई 28 -- हमीरपुर में सुमेरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिमनौड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए उनके तबादले की मांग की है। ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर बताया कि प्रधानाध्यापक ने छात्रों से भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के फोटो फड़वाए हैं। वहीं, शिकायत करने स्कूल पहुंचे ग्रामीणों से बहस के दौरान प्रधानाध्यापक ने कहा कि 'हां, हमने सभी बच्चों से भीमराव आंबेडकर का फोटो फड़वाया है, नोट कर लो...'। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। प्रधनाध्यापक का कहना है कि उन्होंने फोटो नहीं फड़वाया, छात्रों की आपसी लड़ाई में फोटो फटा है। भीड़ मुझ पर जबरन आरोप लगा रही थी तो मेरे मुंह से गुस्से में यह निकल गया। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को प्रधानाध्यापक ज्ञानेंद...