बक्सर, फरवरी 1 -- युवा के लिए ----- अनिश्चितकालीन नगर के कोइरपुरवा स्थित छात्रावास के मुख्य गेट पर जमे सभी छात्र बिहार सरकार के छात्रावास नई-नियमावली को लागू करने की मांग फोटो संख्या- 19, कैप्सन- शनिवार को अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे अंबेडकर छात्रावास के छात्र। बक्सर, निज प्रतिनिधि। अपनी मांगों को लेकर नगर के कोइरपुरवा स्थित राजकीय आंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्रों ने शनिवार को छात्रावास के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया है। छात्रों के हड़ताल की जानकारी जैसे ही विभागीय अधिकारियों को मिली, अचानक उनके हाथ-पांव फूलने लगे। हालांकि, देर शाम तक विभाग के पदाधिकारियों ने छात्रों के हड़ताल को लेकर कोई पहल नहीं की। हड़ताली छात्र बिहार सरकार के छात्रावास नई नियमावली के अनुसार पूर्व की भांति 50 छात्रों के लिए आंबेड...