लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर स्थित आंबेडकर पार्क में भाजपा प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह, कार्यक्रम प्रभारी नीरज सिंह, सांसद बृजलाल सहित समेत सैकड़ों अनुसूचित समाज के प्रतिनिधियों, महिलाओं व पुरुषों ने योगाभ्यास किया। धर्मपाल सिंह ने कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि सामाजिक संतुलन और मानसिक सामंजस्य का भी माध्यम है। वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि डॉ आम्बेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने, दलित, वंचित और पिछड़े वर्ग को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। कार्यक्रम में एमएलसी मुकेश शरमा, लालजी निर्मल, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी, पूर्व डीजीपी विजय कुमार, रिटायर्ड आईएएस दिनेश चंद्र, हरीश कुमार, पंकज प्रसून जाटव, ऐके गौतम, गंगाराम अंबेडकर, राम अवतार कनौ...