वाराणसी, अप्रैल 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी विद्यापीठ में डॉ. भीमराव आंबेडकर के 15 दिवसीय जयंती उत्सव का समापन सोमवार को हुआ। इस मौके पर डॉ. भगवानदास केंद्रीय पुस्तकालय के आचार्य नरेंद्रदेव समिति कक्ष में पुरस्कार वितरण ससमारोह किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम दर्शन शास्त्र की शोध छात्रा वंदना मौर्य, द्वितीय कीर्ति राय एवं तृतीय पुरस्कार श्रीधर ने प्राप्त किया। भाषण में एलएलबी के छात्र चिराग त्रिपाठी, आयुष कुमार और वंदना मौर्य क्रमश: प्रथम तीन स्थान पर रहे। पत्रवाचन में शोध छात्र शुभम यादव, वंदना मौर्य और कुमारी कोमल ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहीं। कविता प्रतियोगिता में गोपाल साहनी, सुधांशु मिश्रा तथा वैष्णवी चौहान, चित्रकला में रश्मि सिंह, सागर कल्याण तथा आजाद राम, बहुविकल्पीय सवाल में रूबल कुमार, कीर्ति राय तथा अंकित दुबे...