किशनगंज, जुलाई 8 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोतिहारा स्थित अंबेडकर आवासीय विद्यालय सोमवार को किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी का टीका लगाया गया। मौके पर बेलवा पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आफताब आलम, बीएचएम अजय साह आदि उपस्थित थे।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आलम की मौजूदगी में आयोजित एचपीवी टीकाकरण शिविर में 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की 100 बालिकाओं को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 100 वैक्सिनेशन का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने बालिकाओं को टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी। बालिकाएं जागरूकता के साथ टीका लेने आगे आईं, जिससे टीकाकरण शिविर कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न किया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्त...