भभुआ, नवम्बर 25 -- पंचायत व नगर परिषद के चक्कर में लटका सड़क निर्माण, परेशानी झेल रहे छात्र बोले नागरिक, शहर में वार्ड पार्षद चुनते हैं, विकास के लिए पंचायत पर आश्रित (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। अखलासपुर पंचायत के सेमरियां मौजा के आंबेडर अजा-अजजा आवासीय विद्यालय और हनुमान मंदिर तक जाने वाला प्रमुख मार्ग बदहाल हो गया है। सूखे के मौसम में भी सड़क पर कीचड़ दिख रहा है। स्थानीय लोग कहते हैं नगर निकाय के चुनाव में वह वार्ड पार्षद चुनने के लिए मतदान करते हैं, पर विकास के लिए पंचायत और प्रखंड कार्यालय पर आश्रित रहना पड़ता है। लेकिन, स्थिति यह है कि इस पथ का पक्कीकरण न तो नगर परिषद करा रही है और न पंचायत समिति। इस क्षेत्र के अधिकांश लोगों के नाम नगर परिषद भभुआ की मतदाता सूची में दर्ज है। ऐसे लोग पंचायत नहीं, नगर परिषद के चुनाव में भाग लेते हैं। आ...