गिरडीह, नवम्बर 19 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के ढेंगाडीह पंचायत में संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में मंगलवार को नौनिहालों के बीच स्वेटर एवं टोपी का वितरण किया गया। देवरी के सीओ सह सीडीपीओ श्यामलाल मांझी ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी। बताया कि विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अंचल क्षेत्र में संचालित 180 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ाई करनेवाले बच्चों के बीच कुल 10280 स्वेटर वितरित किया गया है। नौनिहालों के बीच सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केन्द्र के नौनिहालों को सर्दी से बचाव के लिए निर्धारित समय पर स्वेटर व टोपी वितरण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय मे जमा करने का निर्देश दिया। मौके पर एलएस रजनी पाठक, सीता कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...