गिरडीह, अगस्त 21 -- झारखंडधाम। जमुआ प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र चुंगलो दक्षिणी भाग के लिए सेविका का चयन बुधवार को ग्रामसभा द्वारा उच्च योग्यता के आधार पर सर्वसम्मति से कर लिया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोड़ाडीह में ग्रामसभा की गई थी। ग्रामसभा की अध्यक्षता मुखिया विकास मंडल ने की। जमुआ के बीडीओ सह सीडीपीओ अमल जी ग्रामसभा में उपस्थित थे। उन्होंने ग्रामसभा में चयन प्रक्रिया एवं अभ्यर्थियों की अहर्ताओं के बाबत विस्तार से बतलाया। कहा कि सुयोग्य अभ्यर्थी का चयन ग्रामसभा द्वारा उच्च योग्यता एवं अन्य मानकों के आधार पर किया जाएगा। ग्रामसभा में सेविका पद के लिए 12 आवेदन आए। शैक्षणिक योग्यता, अंक पत्र के आधार पर वरीयता सूची तैयार की गई। जिसमें शिवानी शर्मा पति जागेश्वर राणा को सबसे ज्यादा अंक 38 प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर प्रीति कुमारी पति कैलाश ...