गिरडीह, नवम्बर 17 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सिद्दीक अंसारी ने सोमवार को बरियारपुर आंगनबाड़ी सेंटर के बच्चों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया। इस मौके पर सेंटर की सेविका रेखा देवी, सहायिका, पंसस प्रतिनिधि हेमराज साव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बताया जाता है कि सेंटर के लगभग 29 बच्चों के बीच मुखिया और पंसस प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से स्वेटर का वितरण किया। ठंड से राहत के लिए बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेंटरों में बच्चों के लिए गर्म वस्त्र उपलब्ध कराया गया था। ठंड की दस्तक पड़ते ही सेंटर की सेविका ने मुखिया के हाथों बच्चों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण कराया। ताकि सुबह सेंटर आने वाले बच्चों को ठंड से राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...