मुंगेर, मई 4 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आनंदमार्ग प्रचारक संघ की आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ़ टीम ग्लोबल (अमर्ट) द्वारा आयोजित दो दिवसीय रिलीफ़ सेक्रेटरी सम्मेलन का शुभांरभ शनिवार को स्थानीय वलीपुर आंनदमार्ग आश्रम परिसर में किया गया। इस सम्मेलन में पटना सर्कल, रांची रीजन और दिल्ली सेक्टर के अंतर्गत आने वाले पाँच डायोसिस पटना, भागलपुर, सहरसा, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर के प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह की अध्यक्षता आचार्य अवनिंद्रानन्द अवधूत ने की। इसके बाद दीप प्रज्वलन एवं प्रभात संगीत के साथ अष्टाक्षरी महामंत्र "बाबा नाम केवलम" का सामूहिक गायन हुआ, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ( इधर, सम्मेलन में वरिष्ठ मार्गदर्शकों एवं अमर्ट ग्लोबल के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने राहत कार्यों की वर्तमान स्थिति, भविष्य की योजनाओं एवं क्षे...