जमशेदपुर, अप्रैल 9 -- चैत्र नवरात्र की एकादशी तिथि पर बिष्टूपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम में भगवान श्रीराम की भव्य पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर एक लाख पुष्प, बेलपत्र एवं एक लाख मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्रीराम का पूजन दक्षिण भारतीय परंपरा अनुसार हुआ। वहीं, राम दरबार, श्रीराम, लक्ष्मण एवं माता सीता की प्रतिमा के समक्ष भगवान श्रीराम के चांदी के मुकुट एवं खड़ाऊ को विशेष रूप से स्थापित कर पूजा की गई। पूरा वातावरण जय श्रीराम के जयघोष और वैदिक मंत्रों से गुंजायमान हो उठा। पूरे अनुष्ठान का संचालन पंडित संतोष कुमार, पंडित कोंडामचारुलु सहित कुल 15 दक्षिण भारतीय वेदपाठी पंडितों ने किया। अंत में सभी श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति और स्वयंसेवकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। प्रत्येक वर्ष आयोजि...