जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- कार्तिक मास के पावन अवसर पर बिष्टूपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम में सामूहिक सत्यनारायण व्रत का भव्य आयोजन हुआ। यह अनुष्ठान आंध्र प्रदेश के अन्नावरम से आए पंडित डी. सत्यनारायण मूर्ति के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा संपन्न कराई और कथा का वाचन किया। तेलुगू समाज में कार्तिक मास को अत्यंत शुभ माना गया है। स्कंद पुराण में वर्णन है कि इस माह भगवान विष्णु सत्यनारायण स्वरूप में भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे गणेश पूजन से हुई। कुल 285 दंपतियों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ व्रत में भाग लिया। गोविंदा-गोविंदा के जयघोष से पूरा मंडप गूंज उठा। पूजा के बाद भक्तों ने सत्यनारायण भगवान का आशीर्वाद लिया और लगभग 1400 श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। किस...