कानपुर, अक्टूबर 29 -- - मां के अवैध संबंधों कि उसको हो गई थी जानकारी खाना खाने के बहाने ले जाकर आरोपितो ने उतारा मौत के घाट कानपुर देहात,संवाददाता। बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव निवासी प्रदीप आंध्र प्रदेष मे कहीं प्राइवेट नौकरी करता था। दीवाली में वह अपने घर आया था।उसको मां के गलत संबंधों कि जानकारी हो गई थी।इसके चलते वह मां से दूरी बनाए था। इसी के कारण उसकी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर एक साल पहले उसको सुनियोजित ढंग से रास्ते से हटाने कि योजना बनाई थी। अंगदपुर गांव के प्रदीप कि हत्या में गिरफ्तार वही के मंयक ने पुलिस कि पूछताछ में बताया कि उसके पिता कि मौत के बाद उसकी मां से उसके अवैध संबंध हो गया था। इस बात की जानकारी प्रदीप को हो गयी थी, तभी से वह मां के साथ नही रहता था, इसलिए उसको रास्ते से हटाने कि एक साल ये प्रदीप की मां से मिलकर ...