नई दिल्ली, जून 22 -- श्री सत्य जिले में एक दलित किशोरी से दो साल तक कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला तब उजागर हुआ जब किशोरी गर्भवती हो गई और उसने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक वी.रत्ना ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि मामले में आरोपियों की पहचान कर विशेष टीम ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। शुरुआती जांच में 15 वर्षीय किशोरी को उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने व घटना का अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि किशोरी इस समय आठ माह की गर्भवती है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस मामले में डीएनए जांच कराने पर भी विचार किया जा ...