मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोतिहारी के चकिया में आईसीआईसीआई बैंक से 48 लाख रुपये लूट कांड में दो साल से फरार चल रहे हिस्ट्री शीटर अंकुश कुमार को बिहार एसटीएफ ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। उसे आंध्र प्रदेश पुलिस के सहयोग से एलुरू जिला अंतर्गत पोलावरम से छापेमारी कर पकड़ा गया। वह पहचान छिपाकर एक निजी संस्थान में काम कर रहा था। बिहार एसटीएफ ने उसे जंगारेड्डी गुडेम के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया। उसे आंध्र प्रदेश से लाकर गुरुवार को चकिया थाने की पुलिस को सौंपा गया। हिस्ट्री शीटर अंकुश कुमार मूल रूप से चकिया थाना के हिंद चकिया गांव का निवासी है। घटना के बाद से वह फरार हो गया था। बताया गया कि 12 अप्रैल, 2023 की दोपहर ढाई बजे चकिया स्थित आईसीआईसीआई बैंक में नकाबपोश अपर...