मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों की टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल ट्रायल के दौरान अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश में होने जा रही कबड्डी प्रतियोगिता के लिए तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया। खिलाड़ियों की टीम का 15 दिनों तक मेरठ जनपद में चलने वाले खिलाड़ी कैंप के बाद फाइनल ट्रायल में तीन खिलाड़ियों निशांत सोरम, अखिल बालियान गोयला, कुणाल गढ़ी का चयन किया गया। तीनों खिलाड़ी आगामी 15 से 18 जनवरी तक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में अपना कबड्डी खेल में प्रदर्शन करेंगे। 91वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियन शिप में जनपद के तीन खिलाड़ियों का चयन होने पर टीम में खुशी की लहर है। जिला ओलंपिक संघ के सह सचिव मास्टर रामपाल ने बताया कि इससे पूर्व आयोजित चैंपियनशिप में खिलाड़ियों की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जिसके बाद बेहतर प्रदर्...