जामताड़ा, नवम्बर 14 -- आंध्र प्रदेश के टीडीपी विधायक से 26 लाख साइबर ठगी मामले में तीन आरोपी धराया जामताड़ा। प्रतिनिधि आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिलान्तर्गत कांवली विधानसभा क्षेत्र से तेलगुदेशम पार्टी(टीडीपी) के विधायक दगुमाटी वेंकटा कृष्णा रेड्डी से सितंबर माह में करीब 26 लाख की साइबर ठगी हुई थी। इस मामले की जांच में आंध्र प्रदेश पुलिस ने जामताड़ा में बड़ी कार्रवाई की है। जामताड़ा साइबर थाना पुलिस के सहयोग से नेल्लोर पुलिस ने गुरूवार की दोपहर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के तेतुलबंधा व हेठ करमाटांड़ से तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को जामताड़ा कोर्ट में पेश किया गया। वहीं कोर्ट से चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद नेल्लोर पुलिस तीनों आरोपियों को अपने साथ आंध्र प्रदेश लेकर रवाना हो गई। गिरफ्ता...