मैनपुरी, सितम्बर 7 -- एटा जनपद के अलीगंज से लाए गए अधेड़ को मैनपुरी जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। अधेड़ की मौत कैसे हुई इस संबंध में पुलिस जानकारी नहीं दे पायी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने तक मौत के कारणों का खुलासा होगा। कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाए गए गौतम राजू नागर पुत्र गौतम सुतिया निवासी ग्राम खमबन जनपद प्रकाशम आंध्र प्रदेश को लाया गया। तो इमरजेंसी में चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उसे उसका साथी चिन्ना वेंकटेश इमरजेंसी लेकर आया था। डॉक्टरों ने बताया कि वह इमरजेंसी आया तब तक मृत हो चुका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुल...