जमशेदपुर, जून 1 -- आंध्र प्रदेश की तर्ज पर अब झारखंड में भी मछली उत्पादन किया जाएगा। झारखंड सरकार ने मत्स्य पालन को नई ऊंचाई देने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए आंध्र प्रदेश को पछाड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए हर प्रखंड और पंचायतों में मॉडल तालाब का निर्माण किया जाएगा। वहीं, राज्य के सभी डैमों में केज कल्चर पद्धति से मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की तैयारी है। अगले पांच वर्षों में प्रति हेक्टेयर 10 मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य है, जबकि वर्तमान में यह मात्र 3 मीट्रिक टन है। राज्य की 75 मत्स्यजीवी सहयोग समितियों को 2-2 लाख रुपये की अनुदान राशि भी दी जाएगी। तालाबों की संख्या बढ़ाने और विलुप्त हो रहे तालाबों को पुनर्जीवित करने कि लिए सभी उपायुक्तों को पत्र भेजा गया है। जिलों के उपायुक्तों को सूची देने का निर्देश दिया गया है। इसक...