नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। आंध्रा यूनिवर्सिटी की वार्षिक एलुमनाई मीट वेव्स-2025 का आयोजन 13 दिसंबर को हैदराबाद में किया जाएगा। यह कार्यक्रम आंध्रा यूनिवर्सिटी एलुमनाई एसोसिएशन (एएए) के तत्वावधान में विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित हो रहा है। इस वर्ष आयोजन का मुख्य विषय महिला सशक्तिकरण रखा गया है। कार्यक्रम में राज्यसभा की सांसद और इंफोसिस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष सुधा मूर्ति मुख्य अतिथि होंगी। एएए के संस्थापक अध्यक्ष और उद्योगपति डॉ. जी.एम. राव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस पूर्व छात्रों के सम्मेलन का उद्देश्य देश-विदेश के पूर्व छात्रों, संबद्ध कॉलेजों, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और विश्वविद्यालय समुदाय को एक मंच पर लाना है। समारोह में पूर्व छात्र, संस्थान की शताब्दी यात्रा पर अपने अनुभव साझा करेंगे तथा विशिष्ट पूर्...