दुमका, जुलाई 29 -- जामा, प्रतिनिधि।जामा थाना अंतर्गत टेंगधोवा पंचायत के सापडहर गांव का सुनिराम हांसदा आंध्रप्रदेश से मजदूरी कर लौटने के दौरान गुम हो गया है। उसके परिजनों ने थाना पुलिस को लिखित सूचना देकर मदद की गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार लापता मसजदूर 15 जुलाई को ट्रेन पकड़ कर घर आ रहा था। त्तिरुपति स्टेशन पर पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरा तो ट्रेन खुल गयी और वह छुट गया। किसी दुसरे के मोबाइल से अपने भाई सोनाराम हांसदा को फोन कर बताया कि हमारा ट्रेन छुट गया है। इसके बाद उससे कोई संपर्क नही हो पा रहा है। इधर उधर काफी खोज करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। वह दिमागी रूप से भी थोड़ा कमजोर है। अंततः थाना पुलिस को लिखित सूचना देकर मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...