घाटशिला, मार्च 6 -- गालूडीह , संवाददाता। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के रिश्तेदार बुधवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये। सभी प्रयागराज कुंभ से भुवनेश्वर जा रहे थे। सुबह साढ़े चार बजे पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह में कंटेनर के एकाएक ब्रेक लगाने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार में तीन महिला और दो पुरुष समेत पांच लोग सवार थे। गालूडीह थाना क्षेत्र स्थित रंकिणी मंदिर के पास ओवरब्रिज पर दुर्घटना के बाद चालक कंटेनर लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को साइड करा जानकारी ली। कार सवार अशोक, लता, रैंद्राबाबू नायडू, कुमारी व देवी के अनुसार सभी सीएम के रिश्तेदार हैं। इनमें कुमारी पूर्व विधायक की पत्नी हैं। हालांकि, दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आयी। एसएसपी ने ली घटना की जानकारी : घ...