देवरिया, जून 3 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र में सोमवार को तेज आंधी तथा बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने से जहां लोगों का आवागमन बाधित हो गया, ग्रामीणों ने पेड़ काटकर किसी तरह आवागमन बहाल कराया। वहीं बिजली आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ता परेशान हो गए। क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु हुई। आंधी के कारण नकहनी, मिश्रौली, घांटी, मोतीपुर सहित क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों के पास पेड़ गिर गए। मोतीपुर खैरांट मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक पेड़ गिर गए। जिससे घंटो आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। पेड़ों के बिजली के तारों पर भी गिर जाने से बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। देर रात तक कर्मचारी बिजली की आपूर्ति बहाल करने का प्रयास करते नजर आए। नकहनी चौराहे पर पेड़ गिर जाने से भटनी - भाटपाररानी मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। करीब ...