लातेहार, मई 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में रविवार की शाम अचानक आये आंधी -पानी के कारण करीब छह घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित रही। उपभोक्ताओ को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगो के अनुसार शाम करीब चार बजे आंधी पानी शुरू होते ही बिजली गुल हो गई। करीब छह घण्टे बाद रात करीब 10 :30 बजे बिजली बहाल की गई। इसके बाद लोगो को अंधेरे से राहत मिली। इधर सोमवार को हूँटार फीडर के गांव में केबल तार लगाने के कारण घण्टो बिजली आपूर्ति बाधित रही। बात दें कि पुराना जर्जर तार हटा कर उसके बदले केबल तार लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...