सीवान, अप्रैल 14 -- बड़हरिया। थाना क्षेत्र के हरदोबारा पंचायत के तिलसंडी 512 गांव के चवर में एक बालक को पोखरे में डूबने से मौत हो गई। मृतक तिलसंडी 512 निवासी जयप्रकाश साह के पुत्र कृष्णा कुमार 13 वर्ष है। जो पिपरा नारायण मध्य विद्यालय सरकारी स्कूल में वर्ग 7 वां का छात्र था। बता दें कि रविवार को अपने साथियों के साथ कृष्ण कुमार तिलसंडी चंवर में बकरी चराने गया हुआ था। जब 12 बजे के करीब तेज आंधी और पानी आने के बाद वह भागने के क्रम में वह पोखरे में गिर गया, इस कारण उसको पोखरे के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। डूबते देखकर उसके अन्य साथियों ने इसकी सूचना कृष्णा के परिजनों और ग्रामीणों को दी। जब ग्रामीण ने पोखरे के पास पहुंचे तो कृष्णा डूब चुका था। इसके बाद ग्रामीणों ने पोखरे के गहरे पानी से खोजकर उसके शव को बाहर निकाला। इसकी सूचना पाकर थाना ...