महाराजगंज, मई 17 -- महराजगंज। शुक्रवार की शाम तेज आधी के साथ बारिश से जिले में करीब 70 पोल व तार के साथ आधा दर्जन ट्रांसफार्मर गिर गए। इससे इन लाइन से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। हालांकि अवर अभियंताओं की टीम गिरे पोल व तार को ठीक करने में जुट गए। लेकिन देर शाम तक बिजली सप्लाई बहाल नही हुई। बृजमनगंज संवाद के अनुसार बहदुरी फीडर के ग्राम गुजरौलिया में दो ट्रांसफार्मर और दस पोल टूट कर गिर गए। बृजमनगंज फीडर में छह व धानी फीडर में भी छह पोल व तार टूट कर गिर गए। अवर अभियंता सुशील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तीनों फीडर में 22 पोल व दो ट्रांसफार्मर गिर गए है। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल वाईपी सिंह ने बताया कि पोल व तार को ठीक करने का कार्य जारी है। देर रात तक पोल व तार ठीक कर फीडरों की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...