बगहा, मई 22 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे के बाद आई आंधी से नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर यूपी के सिसवा रेलवे स्टेशन के समीप एक पेड़ टूट कर रेलवे लाइन पर गिर गया। इसकी चपेट में आने से ओवर हेड वायर भी टूट गया। इसके बाद ट्रेनें जहां-तहां फंस गई। नरकटियागंज गोरखपुर-रेलखंडखंड पर अप एवं डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, गरीब रथ सहित कई ट्रेनें फंस गईं। इसमें सवार यात्रियों को इससे परेशानी हुई। यात्री भूख-प्यास से बिलबिलाने लगे। बगहा स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर सिसवा व घुघली रेलवे स्टेशन के बीच में रेल ट्रैक पर एक पेड़ गिर गया था। जिससे ओवरहेड वायर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी सूचना पर नरकटियागंज से टावर बैगन घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद ओवरहेड वायर को ठीक कर...