मुरादाबाद, मई 22 -- बुधवार की देर शाम तेज आंधी ने तेज रफ्तार ट्रेनों को भी रोक दिया। आंधी का असर गाजियाबाद-मुरादाबाद रुट पर ज्यादा रहा। पेड़ गिरने,ओएचई ट्रिप से रेल यातयात का रोकना पड़ा। महरौली में रेल लाइन पर पेड़ गिरने, पिलखुवा,सिंभावली समेत विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों को जहां तहां रोकना पड़ा। नई दिल्ली से देरी से चलाई गई वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल(12230) को गाजियाबाद से मेरठ के रास्ते हापुड़, मुरादाबाद लाया गया। रात एक बजे आने वाली ट्रेन मुरादाबाद में सुबह पौने आठ बजे साढ़े छह घंटे की देरी से आई। इसके अलावा नौचंदी, मुजफ्फरपुर गरीब रथ,अमृतसर-जयनगर क्लोन समेत अन्य ट्रेनें तीन से 11 घंटे तक लेट हो गई। बुधवार की रात को तेज आंधी व बरसात से रेल संचालन बिगड़ा रहा। आंधी से ओएचई पर पेड़ गिरने से तार टूट गए या ओएचई ट्रिप हो गई। डासना में रेलवे ट्रैक ...