मुरादाबाद, मई 22 -- बुधवार की देर शाम आई आंधी से क्षेत्र में कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। आंधी से आम की फसल को काफी नुकसान होने की बात कही गई। वहीं बारिश होने से लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली। बुधवार देर शाम तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। धूल उड़ने से सड़कों से गुजर रहे राहगीरों को अपने वाहनों को रोकना पड़ा। वहीं कई वाहन चाल पेड़ गिरने के डर से अपने वाहनों को रोक कर खड़े हो गए। आंधी के कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद धूल उड़नी बंद हो गई और मौसम ठंडा हो गया। आंधी से कई जगह पेड़ टूट गए और कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। तेज आंधी से आम की फसल को भी नुकसान हुआ है। -------- आंधी-बारिश से बिजली कई घंटे गुल रही बिजली गुल, कई जगह पेड़ गिरे डिलारी। भीषण गर्मी के बाद बुधवार रात अचानक आई आंध...