फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। आंधी पानी से शहर और ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गयी। एक दर्जन स्थानों पर पोल टूट गये। कई जगह लाइनों पर टहनियां गिर गयीं। शहर में तीन घंटे तक बिजली को लेकर संकट रहा। ग्रामीण इलाकों में गंगापार में खासतौर पर सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। यहां आपूर्ति बहाल करने में पसीने छूट गये। गुरुवार की सुबह 6 बजे मौसम ने जो करवट ली उससे बिजली व्यवस्था बिगड़ गयी। तेज हवा के झोकों से शहर के ठंडी सड़क, लकूला, जसमई, कुटरा समेत अन्य उपकेंद्र की लाइनें बिगड़ गयीं। कहीं बड़ा नुकसान न हो इसको देखते हुये आपूर्ति बंद की गयी।सुबह 9:30 बजे के बाद आपूर्ति बहाल हुयी। एक्सईएन बृजभान सिंह ने बताया कि तेज आंधी से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन जो लाइनें ब्रेक डाउन मे आ गयीं थी उसे ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी गय...