हरिद्वार, मई 28 -- श्यामपुर संवाददाता। श्यामपुर क्षेत्र में आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। तेज रफ्तार हवाएं चलने से कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़कर सड़कों पर गिर गए। इससे नेशनल हाईवे को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्ग अवरुद्ध हो गए। श्यामपुर के संत रविदास मंदिर में बारात ठहरी हुई थी। आंधी से अचानक लगभग 800 मीटर दूर से उड़कर आए टीन और लोहे के तीन पोल सीधे मंदिर परिसर में गिर गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मंदिर परिसर में खड़ी दो गाड़ियों के शीशे टीन और पोल से टकराकर चकनाचूर हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...