हमीरपुर, मई 24 -- मौदहा, संवाददाता। बुधवार की देर रात आए आंधी तूफान से क्षेत्र के पढ़ोरी रोड में अरतरा मौजे पर स्थित एक पोल्ट्री फार्म हाउस पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। यहां डेढ़ हजार से अधिक मुर्गी के बच्चे मारे गए। पोल्ट्री फार्म मालिक ने एसडीएम से मुआवजे की गुहार लगाई है। नगर से जुड़े अरतरा मौजा स्थित एक पोल्ट्री फार्म हाउस में आंधी तूफान का कहर दिखाई दिया। जिसमें दो हजार से अधिक मुर्गी के बच्चे पले हुए थे, जो तूफान से ढह गया और 1700 से अधिक मुर्गी के बच्चों की मौत हो गई। पीड़ित पोल्ट्री फार्म हाउस मालिक विनय कुमार ने करीब साढ़े तीन लाख रुपए का नुकसान होने का अंदेशा बताकर एसडीएम से मदद की गुहार लगाई है। उसने बताया कि वह अपने खेत में पोल्ट्री फार्म खोलकर अपने बच्चों का भरण-पोषण करता था। बुधवार की देर रात आई आंधी-तूफान से उसका पोल्ट्री फार्म नष...