मुरादाबाद, मई 21 -- बुधवार की देर शाम आई तेज आंधी से रेल संचालन बाधित हो गया। सबसे ज्यादा दिल्ली रेल मार्ग पर असर पड़ा। पेड़ गिरने व ओएचई ट्रिप से दिल्ली रूट पर महामना, पदमावत, नौचंदी समेत दस ट्रेनों के पहिए थम गए। महरौली, चांदपुर-मंडी धनौरा में रेललाइन पर पेड़ गिरे व मेरठ यार्ड में ओएचई ट्रिप हो गई। जबकि डासना में ट्रैक लाल से सिग्नल फेल्योर होने से भी असर पड़ा। आंधी का असर मुरादाबाद रेल मंडल पर असर पड़ा। दिल्ली की ओर से आ रही गाड़ियों रुक गई। गढ़, बाबूगढ़, व सिंभावली में रात सवा आठ बजे ओएचई ट्रिप हो गई। मेरठ यार्ड में रेल संचालन में आई बाधा से नौचंदी एक्सप्रेस रुकी। महरौली में पेड़ गिरने, लाखन-पिलखुवा के बीच एक गुड्स का इंजन पेंटून टूटने से रेल संचालन थम गया। डासना में सिग्नल खराबी से ट्रैक रेड हो गया। कुचेसर में डाउन लाइन पर पेड़ गिरने...