गाज़ियाबाद, मई 17 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में शनिवार को तेज आंधी और बारिश से चार स्थानों पर पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए। इससे यातायात बाधित रहा। वहीं लाइन में फाल्ट होने से कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रही। शनिवार दोपहर में लगभग तीन बजे तेज आंधी आई। करीब 20 मिनट तक तेज हवाओं के साथ धूल उड़ने से लोग परेशान रहे। इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली, साहिबाबाद, राजेंद्रनगर और शालीमार गार्डन में दुकानों के बाहर लगे तिरपाल भी उड़ गए। वहीं, वसुंधरा सेक्टर आठ, शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर सेक्टर तीन और साहिबाबाद बस डिपो के पास पेड़ टूटकर गिर गए। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। हालांकि, पेड़ टूटने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा। सड़कों पर वाहन रेंगकर चले। नगर निगम की टीम ने देर शाम मौके पर पहुंचकर टूटे पेड़ों को हटाया। इसके बाद याताया...