सोनभद्र, मई 9 -- कोन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय क्षेत्र के कनहर नदी के पूर्वी भाग में शुक्रवार देर शाम आई तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली के सात खंभे गिर गई। इससे कनहर नदी का पूर्वी भाग अंधेरे में डूब गया। कई गांवों की बत्ती गुल हो गई। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोन ब्लाक क्षेत्र में शुक्रवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश के कारण सात बिजली के खंभे गिर गए। इससे कोन, पडरक्ष, हर्रा, कुड़वा, कचनरवा, मिश्री, बागेसोती, देवाटन, नकतवार, नेकहा, केवाल, करईल, गिधिया, रामगढ़ समेत कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। बिजली आपूर्ति ठप होने से पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है। इस आपदा का सबसे ज़्यादा असर उन घरों पर पड़ा है, जहां विवाह समारोह की तैयारियाँ चल रही थीं। स्थानीय ग्रामीण नन्दलाल, अरविंद, भगवान, कपूरचंद आदि का कहना है कि क्षेत्र मे...