बुलंदशहर, मई 17 -- आंधी से बिजली के पोल और पेड़ गिर गए। कारणवश बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। बिजली कर्मी पोलों को ठीम कराने में जुट गए। शुक्रवार की शाम को आसमान में काले बादल छा गए। देखते ही देखते हवाएं तेज चलने लगी। कुछ ही देर में आंधी के चलते सड़कों पर दुकानों के बैनर, होर्डिंग्स उखड़की गिरने लगी। कुछ ही देर में सड़कों पर लोगों का आवागमन कम हो गया। वहीं कई स्थानों पर विवाह मंडपों में शादी कार्यक्रम की व्यवस्था भी प्रभावित हुई। पहासू रोड, मूंडाखेड़ा रोड, तेलियाघाट, किला मार्ग आदि जगह पेड़ों की टहनिया टूटकर गिर गईं। इसके साथ ही अलीगढ़ चुंगी के निकट सड़क क बीच में लगा यूनीपोल भी गिर गया। जिससे आवागमन प्रभावित हो गया। वहीं दूसरी तरफ आंधी के कारण कई जगह पोल गिर गए। साथ ही फाल्ट होने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। कुछ देर आंधी आने के बाद बारि...