लखीमपुरखीरी, मई 22 -- पलियाकलां। मंगलवार की आधी रात से लेकर बुधवार की सुबह तक मौसम में बड़ा बदलाव हो गया। पहले ठंडी हवाएं चलीं और उसके बाद अंधड़ शुरू हो गया। सुबह के पांच बजते-बजते अंधड़ इतना भयानक हुआ कि पलिया और निघासन इलाके में तबाही मच गई। पेड़ टूटकर गिर गए। बिजली के खंभे उखड़ गए। पेड़ लोगों के घरों, कारों पर गिर गए। काफी देर तक कई रास्ते बंद रहे। अंधड़ का सबसे ज्यादा असर पलिया और निघासन क्षेत्र में ही रहा। बुधवार की सुबह करीब पांच बजे पलिया क्षेत्र में आई भीषण आंधी के बाद हुई बारिश व ओलावृष्टि ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। गांवों और सड़कों पर जहां कई जगहों पर पेड़ गिर गए। वन विभाग के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोपहर बाद तक पेड़ों को काटकर रास्ता खोलने का कार्य चलता रहा। आंधी पानी से मेलाघाट में संकटा प्रसाद, संदेश कुमार, आदेश...