बलिया, जून 6 -- बलिया, संवाददाता। तेज आंधी के चलते गुरुवार की रात कई जगह पेड़ व बिजली के तार टूटकर गिर गये। इसके चलते दर्जनों गांवों की आपूर्ति पूरी रात व पूरे दिन ठप रही। हवा से गिरी दीवार में दबकर एक महिला की मौत हो गयी। आधी रात के बाद धूल भरी आंधी आयी तो कई जगहों पर टीनशेड व फूंस की झोपड़ी हवा के साथ उड़ गयी। तेज पछुआ हवा के साथ कई जगहों पर पेड़ भी धाराशायी हो गये। गरज-चमक के बीच बरसात शुरु जरुर हुई, लेकिन हल्की बूंदाबादी ही हो सकी। कुछ जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ के गिर जाने से आपूर्ति ठप हो गयी। शहर के कलक्ट्रेट परिसर में स्थित पुराना इमली का पेड़ धराशायी हो गया। उसकी जद में बिजली कुछ तार भी आ गये। हालांकि पेड़ गिरने से कुछ खास नुकसान नहीं हो सका। कलक्ट्रेट समेत कुछ अन्य जगहों पर छोटे-बड़े पेड़ गिरे हैं। आंधी के चलते शहर के कुछ हिस्सों में ...