सिद्धार्थ, मई 30 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भवानीगंज क्षेत्र के भालूकोनी गांव में आंधी पानी के बीच गुरूवार को मोहम्मद हमजा के घर के पास महुआ का एक पुराना पेड़ बिजली तार पर गिर गया। तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। गांव के मोहम्मद आरिफ ने बताया कि वन विभाग के उच्चाधिकारियों को कई बार मौखिक शिकायत की गई लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया। अचानक पेड़ गिर गया। गनीमत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। गांव के जनार्दन पांडेय, संतराम, राजू, रोशन, सद्दाम, सोनू आदि ने जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...