लखीसराय, जून 7 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शरमा पंचायत के रामगढ़ गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। गांव में हर घर नल जल योजना के तहत बनी पानी टंकी 15 दिन पूर्व आंधी में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण उक्त टोले में बसे दलित और गरीब तबके के परिवार के लिए पानी का समस्या बनी हुई है। 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक टंकी का रिपेयरिंग नहीं हो सका है गर्मी का सीजन है इस सीजन में लोगों को पानी की ज्यादा जरूरत होती है लेकिन जिम्मेदारी की लापरवाही से उक्त टोल के लोगों को पेयजल हेतु परेशानी झेलने पर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...