काशीपुर, मई 22 -- काशीपुर। बुधवार को अंधड़ में कई जगह बिजली के पोल गिर गए। इससे विभाग को 22 लाख का नुकसान हुआ है। बुधवार की देर रात तेज हवा के साथ बारिश होने से महुआखेड़ा गंज में उद्योगों की 33केवी की एचटी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। ग्राम धीमरखेड़ा में बिजली गिरने से 250 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया। इससे दोनों क्षेत्रों में बत्ती गुल हो गई। देर रात मरम्मत कार्य होने पर करीब 18 घंटे बाद आपूर्ति बहाल होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। वहीं प्रतापपुर, कुंडेश्वरी, मानपुर, नारायणनगर आदि क्षेत्रों में छुटपुट फॉल्ट हो गए। इससे गिरीताल, रामनगर रोड, कुंडेश्वरी, बाजपुर रोड आदि क्षेत्रों में करीब तीन-चार घंटे बिजली गायब रही। अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने बताया कि उद्योगों की 33केवी की बिजली लाइन, 10 पोल, 12 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। विभ...