भभुआ, अप्रैल 11 -- अंधेरे में डूबे रहे सड़की, सोढ़ा, बडीहां, ताला, बड़गांव खुर्द गांव बड़गांव खुर्द में खपरैल मकान व पोल पर गिर गया आंवला का पेड़ (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के कई गांव गुरुवार की रात अंधेरे में डूबे रहे। गुरुवार की शाम में आई आंधी के कारण अधौरा के सड़की, सोढ़ा, बडीहां, ताला, बड़गांव खुर्द गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शुक्रवार की दोपहर में समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं को सकी थी। बड़कांव खुर्द गांव के विजय खरवार के खपरैल मकान पर आंवला का पेड़ गिर गया। इससे एलएनटी का तार टूट गया। ग्रामीण छबिनाथ सिंह ने बताया कि आंवला के पेड़ से हर वर्ष चार से पांच क्विंटल फल निकलता था। ग्रामीण रामचंद्र सिंह व राजकुमार सिंह ने बताया कि अगर एलएनटी कम्पनी द्वारा संचालित बिजली तार की मरम्मत नहीं कराई गई तो कई दिनों तक अंधेरे में...