लखीमपुरखीरी, मई 4 -- लखीमपुर। रविवार को मौसम का मिजाज कई बार बदला। सुबह आसमान में बादल छाए इसके बाद बूंदाबांदी हुई। दिन में तेज धूप से गर्मी ने बेहाल किया। वहीं शाम को करीब सात बजे आंधी आई। आंधी से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। कई जगहों पर पेड़ों की डाले गिरने से आवागमन बाधित हुआ। रविवार की शाम को करीब सात बजे अचानक आसमान में काले बादल घिर आए। इसके बाद जिले के कई इलाकों में आंधी शुरू हो गई। गोला, मोहम्मदी इलाके में आंधी से बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं गोला इलाके में आंधी के साथ बारिश भी हुई। अचानक आई आंधी से बाजारों में मौजूद लोग जल्दबाजी में अपने घरों की ओर रवाना होने लगे। दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकानें समेटीं और सामान को सुरक्षित करने लगे। तेज आंधी के कारण जगह-जगह बिजली के त...