मुजफ्फरपुर, मई 13 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड की बरियारपुर, भरथीपुर सहित कई पंचायतों में सोमवार देर रात आई आंधी से भारी नुकसान हुआ है। सैकड़ों घर के छप्पर आंधी में उड़ गए। वहीं, काफी संख्या में पेड़ उखड़कर और टूटकर घरों व सड़कों पर गिर गए। हालांकि, इसमें जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। यही नहीं, काफी संख्या में बिजली के पोल भी टूटकर गिर गए, जिससे पूरी रात आपूर्ति बाधित रही। इसे दुरुस्त कर सप्लाई चालू करने में कर्मी मंगलवार को भी जुटे रहे। बरियारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति रंजीत राय ने बताया कि आंधी से पंचायत में भारी तबाही हुई है। सौ से अधिक झोपड़ी और एलवेस्टस वाले घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घरों पर पेड़ भी गिरा है, लेकिन जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। आंधी से केला, आम, लीची और मकई की फसलों को काफी नुकसान पहुं...