हापुड़, मई 22 -- जिले में बुधवार की देर शाम अचानक मौसम बदल गया। आंधी-तुफान के साथ झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। जिले में 400 से ज्यादा बिजली के पोल गिर गए। 40 से ज्यादा ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। कई साल पूराने पेड़ उखड़ कर बिजली की लाइनों पर जा गिरे। इससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह धड़ाम हो गई। जबकि विद्युत विभाग को भी करीब 10 से 12 करोड़ की चपत लग गई। जिले में बुधवार की देर शाम करीब 85 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बारिश के साथ तुफान आया। ऐसे में सड़क किनारे वर्षो से लोगों को छाया प्रदान करने वाले विशाल पेड़ उखड़कर सड़कों पर जा गिरे। टीन शेड हवा में उड़ गई। कुछ पेड़ बिजली की हाईटेंशन लाइनों के अलावा एलटी लाइनों पर जा गिरे। इसके अलावा जनपद में 400 से ज्यादा पोल टूट गए। वहीं कई स्थानों पर 40 से ज्यादा ट्रांसफार्मर के जोड़े क्षतिग्रस्...