मुजफ्फरपुर, मई 17 -- गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात आई आंधी में जमालपुर कोदयी पंचायत के डीह कोदयी व लोमा के वार्ड एक में दर्जनों घरों के एस्बेस्टस उड़ गए। पेड़ व बिजली के पोल गिर गए। पोल गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। आम, लीची, केला व मक्के की फसल को काफी नुकसान हुआ है। जमालपुर कोदयी में उप स्वास्थ्य केंद्र पर पीपल का पेड़ गिर गया। शनिवार को जदयू नेता प्रभात किरण ने कोदयी पहुंचे। उन्होंने एसडीओ पूर्वी व सीओ से बात कर राहत उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इधर, सीओ शिवांगी पाठक ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की सूची बनाकर जिला मुख्यालय को भेजी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...