शाहजहांपुर, मई 4 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर में रविवार को शाम करीब छह बजे तेज आंधी चलने से मौसम का मिजाज बदल गया। दिनभर की गर्मी के बाद आई इस आंधी और हल्की बारिश ने जहां लोगों को थोड़ी राहत दी, वहीं कुछ स्थानों पर धूलभरी हवाओं के कारण दृश्यता प्रभावित हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के डॉ. उदय मिश्रा ने बताया कि, रविवार को अधिकतम तापमान में शनिवार की तुलना में 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री और न्यूनतम 23.4 डिग्री रहा, जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 7 मई तक जिले में मौसम में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। दिन में तेज धूप और गर्मी बनी रहेगी, लेकिन शाम ...